Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हाथियों ने आधी रात जमकर मचाया उत्पात, चट कर गए सैकड़ों बोरी धान .. आसपास के गांवों में दहशत

CG BREAKING: Elephants created havoc at midnight, licked hundreds of sacks of paddy .. Panic in nearby villages

जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के खरकट्टा, दर्रीमहुआ में हाथियों ने आधी रात जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खलिहान में रखें सैकड़ों बोरी धान को चट कर दिए। 40 की संख्या में देखे गए हाथियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस घटना की सूचना भी ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी है।

बताया गया है कि खरकट्टा, दर्रीमहुआ के ग्रामीणों ने मिंजाई के बाद धान को खेत में रखे हैं, जहां से वे टोकन के आधार पर धान को बेचने खरीदी केंद्र ले जाते हैं। ग्रामीणों को आभास नहीं था कि उनके गांव में हाथी पहुंच जाएंगे, लेकिन सोमवार की रात अचानक 40 हाथियों का एक दल वहां पहुंचा और किसानों के खलिहान में रखे सैकड़ों बोरी धान चट कर दिए। वहीं खेत के बोरवेल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। गेहूं, चना की फसलों को भी रौंदने की सूचना मिली है।

आसपास के गांवों में दहशत

बताया गया है कि हाथियों के इस दल ने बालाझार और खरकट्टा में कई घरों और हैंडपंप को भी छति पहुंचाया है। हाथियों के इस दल से बालाझार, खरकट्टा, खारढोढ़ी, पंडरीपानी, शेखरपुर, रघुनाथपुर के किसान फसल की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। सूचना के बाद भी वन विभाग ने अब तक किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली है। किसान फ़सल नुकसान को लेकर कर वन अमला से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: