Trending Nowदेश दुनिया

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सुचारु रूप से चले इसके लिए सरकार ने शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है ।जिसमें विभिन्न दलों के सदन के नेता हिस्सा लेंगे । सत्र के दौरान विधायी कार्यो एवं इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किये जाने की संभावना है । गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और यह 29 दिसंबर को समाप्त होगा । इस सत्र में 17 बैठकें होंगी।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सत्र आज शाम में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक करेंगे। इस बार उन्होंने पारंपरिक तौर पर सत्र से पहले आयोजित किये जाने वाले सर्वदलीय बैठक की बजाए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाने का निर्णय किया है। पिछले सप्ताह सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले 16 विधेयकों की सूची जारी की थी।

बैठक में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बैठक के लिये लोकसभा एवं राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा था । इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की संभावना है । इसमें कहा गया है कि संसद के आसन्न शीतकालीन सत्र में लिये जाने वाले संभावित विधायी कार्यों एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिये लोकसभा एवं राज्यसभा में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं।

सत्र के दौरान ही आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम भी सामने आएंगे। ऐसे में शीतकालीन सत्र पर इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम की छाया भी देखने को मिलेगी। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिये सभी दलों के नेताओं का सहयोग मांगा है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: