CG RAID BREAKING : आयकर विभाग ने सट्टा किंग सहित इन लोगों को बुलाया रायपुर, कालेधन चोरी मामले में करेगी पूछताछ
CG RAID BREAKING: Income Tax Department called these people including Satta King to Raipur, will inquire in black money theft case
जांजगीर-चांपा। सक्ती में एक कारोबारी के छुपाए हुए कालेधन चोरी मामले में नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. मामले में पुलिस के साथ IT के अधिकारी भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में लगे हुए हैं. मामले से जुड़े कई लोगों को रायपुर बुलाकर उनसे पूछताछ की गई है. और भी लोगों को तलब किया गया है.
खबर मिली है कि पूरे मामले में सट्टा किंग को भी रायपुर बुलाया गया था. अधिकारी ने उससे पूछताछ की है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पूछताछ किस संबंध में हो रही है, लेकिन जिस प्रकार मामले से जुड़े लोगों का रायपुर बुलावा आ रहा है उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि छिपाए गए कालेधन से जुड़े मामले में IT के अधिकारी जांच कर रहे.
बताया जा रहा है कि आईटी की रेड के दौरान बड़ी संख्या में सट्टे से जुड़े मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई नेटवर्किंग डिवाइस जब्त हुए हैं. इसे लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन महादेव एप की तरह एक और सट्टे के कारोबार से सरकारी एजेंसियां पर्दा उठाएगी. सूत्र बताते है कि जिस सट्टा किंग का पिटारा आईटी के हाथ लगा है उसमें रोजाना करोड़ों के दांव लगते हैं.