Trending Nowशहर एवं राज्य

जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने संबलपुर,जैतपुरी, मुड़पार में खुलने वाले स्टील प्लांट का किया विरोध

नवागढ़ संजय महिलांग

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संबलपुर,जैतपुरी व मुड़पार में स्टील प्लांट खोलने के लिये प्रस्तावित किया गया है जिसका क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने विरोध दर्ज कराते हुए कृषि क्षेत्र होने के कारण इस जगह में स्टील प्लांट न खोलने के लिए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है अंजू बघेल ने ज्ञापन में स्टील प्लांट न खोलने की बात कहीं है और उन्होंने मांग रखा है की यह क्षेत्र पूर्ण रूप से कृषि आधारित क्षेत्र और हजार परिवारों का आजीविका का जरिए खेती किसानी ही है इस क्षेत्र में भूभर्गीय जल स्तर बहुत नीचे है जिससे पानी की संकट हमेशा लोगो को होती रहती है एवं इस क्षेत्र में हजारों परिवार निवास करता है जो इस फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से प्रभावित होगा इस क्षेत्र का प्रमुख आजीविका जो खेती किसानी है उसमें कृषकों को बहुत ज्यादा नुकसान होगा साथ ही साथ इसके पास गिधवा पक्षी विहार है जो पूरे भारत में प्रवासियों पक्षियों के लिए जाना ज्यादा है वह भी इस फैक्ट्री से प्रभावित होगा इसके अलावा इस प्लांट से होने वाली प्रदूषण से क्षेत्र के आस-पास के सैकड़ों गांव प्रभावित होंगे उन्होंने बातचीत के दौरान कहां पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी ने क्षेत्र के विकास में उद्योग मंत्री रहते हुए भी लोगो के बस्तियों के बीच में एक भी फैक्ट्री व उद्योग खोलने का प्रयास नहीं किया बल्कि लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के दूर इलाकों को उद्योगों के लिए चिन्हांकित किया था उसको दरकिनार करते है इस तरह का प्लांट लगा कर क्षेत्र को बर्बाद करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है तो मैं अपने क्षेत्र में इस तरह का प्रयास जो जनता के हित में न हो उसके लिए पुरजोर विरोध करूंगा साथ ही साथ नवागढ़ विधानसभा व आसपास के गांव के समस्त जनता जनार्दन से यह अनुरोध करता हूं की राज्य की इस दोगली सरकार के संरक्षण में क्षेत्र के संबलपुर,जैतपुरी, मुड़पार में जो प्लांट लगाने का प्रयास किया जा रहा है उसके खिलाफ 22 दिसंबर को जनसुनवाई कार्यक्रम में अपना आवाज बुलंद करें और अपना विरोध दर्ज करावे और शासन प्रशासन के द्वारा किसानों की बात नहीं सुनी जाती है तो किसानों के साथ मिलकर प्लांट खोलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: