BABRI DEMOLITION BREAKING : आडवाणी समेत कई भाजपा नेताओं को राहत, बाबरी मस्जिद विध्वंस आरोप से बरी !

BABRI DEMOLITION BREAKING: Relief to many BJP leaders including Advani, acquitted of Babri Masjid demolition charge!
डेस्क। इलाहाबाद HC ने आज विशेष सीबीआई अदालत (Lko) के आदेश के खिलाफ दायर आपराधिक अपील को खारिज कर दिया हैं, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, उमा भारती और 28 अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं को बाबरी मस्जिद विध्वंस में आपराधिक साजिश के आरोप से बरी कर दिया गया था।