कॉमेडियन पराग कनसारा का निधन, सुनील पाल ने दी अहम जानकारी

Date:

नई दिल्ली। अभी हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन को लोग भूल भी नहीं पाए थे एक और स्टैंडअप कॉमेडियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज‘ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट पराग कनसारा का निधन हो गया है। पराग के निधन की खबर उनके खास दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर दी है।

सुनील पाल कॉमेडियन पराग कनसारा के निधन पर काफी दुखी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पराग का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए सुनील ने बताया, ‘ दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिल्लर को खो दे रहे हैं। सुनील पाल ने दीपेश भान को भी इस वीडियो में याद किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...