Trending Nowदेश दुनिया

कॉमेडियन पराग कनसारा का निधन, सुनील पाल ने दी अहम जानकारी

नई दिल्ली। अभी हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन को लोग भूल भी नहीं पाए थे एक और स्टैंडअप कॉमेडियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज‘ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट पराग कनसारा का निधन हो गया है। पराग के निधन की खबर उनके खास दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर दी है।

सुनील पाल कॉमेडियन पराग कनसारा के निधन पर काफी दुखी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पराग का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए सुनील ने बताया, ‘ दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिल्लर को खो दे रहे हैं। सुनील पाल ने दीपेश भान को भी इस वीडियो में याद किया।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: