Trending Nowशहर एवं राज्य

गौरेला-अनूपपुर सड़क में पुल पर हाइवा पलटने से 2 किलोमीटर तक लगा जाम, 6 घंटे बाद खुली

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब कोयले से लदा हाईवा हर्राटोला नदी के पुल पर पलट गया। लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोट आई है। इधर बीच सड़क पर एक्सीडेंट होने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कोरबा जिले के रानी अटारी खदान से कोयला लेकर वाहन मध्यप्रदेश के पॉवर प्लांट जैतहरी जा रहा था। इसी दौरान गौरेला-अनूपपुर मुख्यमार्ग पर हाईवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यहां करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। दोपहिया वाहन तक भी यहां से नहीं निकल पा रहे थे। घटना गौरेला-अनूपपुर मुख्यमार्ग हर्राटोला पर हुई। बाद में पुलिस-प्रशासन की टीम ने सड़क पर से हाईवा को हटाया और फिर धीरे-धीरे जाम में फंसी गाड़ियों को निकाला। यहां करीब 6 घंटे तक जाम लगा रहा।

गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर बने पुल के दोनों तरफ मोड़ है, जिसके कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन और PWD विभाग की अनदेखी के कारण यहां एक्सीडेंट हो रहे हैं। कई बार जानकारी देने के बावजूद इस पुल के चौड़ीकरण और इसे सीधा करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि गौरेला से अनूपपुर और कटनी जाने के लिए ये व्यस्ततम मार्ग है, फिर भी इसकी उपेक्षा की जा रही है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: