Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : दमन दीव में मिली 3 लापता छात्रा, बम्लेश्वरी देवी दर्शन के बहाने ले गया युवक ..

3 missing girl students found in Daman Diu

बिलासपुर। तीन लापता छात्राओं को पुलिस ने दमन दीव से बरामद कर लिया है. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र का है. 03 अपृहित बालिकाएं दो लड़कों के पास से दस्तयाब की गई. दो लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा लिया. दोनों लड़की और उनकी एक सहेली को दो युवक डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कराने के बहाने लेकर गए थे. वहां से ट्रेन में उन्हें दमन दीव राज्य घुमाने ले गए. दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एक आरोपी पहले से शादीशुदा है. दस्त्याबी स्थान – कलपेश चाल, पुलिस चौकी कच्ची गांव, थाना दमणवाड़ा, मोटी दमण जिला – दमन, राज्य – दमन द्वीप है. आरोपियों में संजू धुरी उम्र 32 साल निवासी मोपका बिलासपुर और हरीओम पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमोरा थाना जरहागांव जिला मुंगेली है. तखतपुर क्षेत्र से तीन स्कूली छात्राएं बीते 27 सितंबर को एक साथ गायब हो गई थीं. लड़कियां 11वीं में पढ़ती हैं और घर से परीक्षा देने के नाम पर स्कूल जाने के लिए निकलीं थीं.

अपृहित तीन बालिकाओं की लगातार पता तलास हेतु पुलिस उप महा निरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीओपी कोटा के निर्देशन व मार्गदर्शन पर अपृहित बालिकाओं की पता तलास की गई. इस दौरान बालिकाओं का दमन द्विप में होना पाए जाने पर तलास हेतु पुलिस टीम रवाना की गई. जिनके द्वारा अपृहित बालिकाओं को दो लड़कों के पास से दस्तयाब की गई तथा टीम द्वारा बालिकाओं को एवम् उक्त दोनों लड़कों को साथ लेकर बिलासपुर आ रहे है. बाद पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जानी है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: