Horoscope Today 1 October 2022: मेष को हानि, सिंह को कार्यों में बाधा, अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें राशिफल
Horoscope Today 1 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: नवरात्रि का आज छठा दिन है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. शनिवार का दिन ग्रहों की चाल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन किन राशियों को हानि और किस राशि को लाभ हो रहा है. आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष
मेष राशि के व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन खुशियां लेकर आएगा, लेकिन उनके कुछ विरोधी उनमें कामो को बिगाडने की पूरी कोशिश करेंगे. आज आपको अपने जरूरी कागजातों को सावधानीपूर्वक रखना होगा, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ भविष्य के लिए कुछ कसमें खा सकते हैं. आपको आज किसी नई वस्तु की प्राप्ति हो सकती है.
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रुके हुए काम के पूरा होने के लिए रहेगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. परिवार मे आप किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं. आपको आज अपने खट्टे मीठे स्वभाव के कारण किसी को गलत बोलने से बचना होगा, नहीं तो आपकी बात बुरी लग सकती है. नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों की बातों को मानकर कार्य पर पूरा ध्यान लगाएंगे, जिससे उन्हें कोई उपहार भी मिल सकता है.
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आलस्य भरा रहेगा, लेकिन आप अपने आलस्य के चक्कर में अपने कुछ कामों से हाथ धो बैठेंगे, क्योंकि व्यापार में आपकी कोई डील आज आपके हाथ से निकल सकती है, जो आपकी परेशानी का कारण बनेगी. माता-पिता के साथ आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आज आपको किसी कठिन परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करके प्रसन्न रहेंगे, जिससे घर व बाहर दोनों जगह लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपकी बातों का मान रखेंगे. नौकरी में आपको किसी को सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो इसका कोई गलत असर आपको देखने को मिल सकता है. यदि आप जीवनसाथी के कैरियर को लेकर आप चितितं रहेगे.
सिंह
सिहं राशि के जातकों के लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको परिवार में चल रही कलह को पिताजी के सलाह मशवरे से समाप्त करना होगा, नहीं तो वह आपसी रिश्तो में खटास पैदा कर सकता है. आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. संतान की धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ी देख आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई मे लापरवाही बरतने से बचना होगा, नहीं तो ने परीक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज आपका मान सम्मान बढ़ने से आप प्रसन्न रहेगे. आज आपके बिजनेस के लिए आपके किसी मित्र के द्वारा दी गई सलाह कारगर सिद्ध होगी.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधी मामलों मे सफलता दिलाने के लिए रहेगा, जो लोग आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हे आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विदेश घूमने की इच्छा रख रहे जातको की वह इच्छा पूरी हो सकती है. विवाह योग्य जातको की अपने साथी से मुलाकात होगी. वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों मे अपने किसी परिजन की बात पर तनाव पैदा हो सकता है.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आएगा. आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह योजना आज पूरी होगी. व्यापार कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे और अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे. भाई बहनो आपको पूरा सहयोग मिलने से आपकी काफी समस्याएं हल होंगी. आपको आज किसी मित्र से मिलने का मौका मिले, तो पुराने गिले-शिकवे दूर अवश्य करें.
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए दिन परेशानी लेकर आ सकता है, उन्हें आज किसी परिजन की नियत को पहचान कर ही उनके साथ बिजनेस करने के लिए हां करनी होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं. आपको आज किसी लेनदेन के मामले मे परिवार के सदस्यों से बातचीत करके ही निर्णय लेना होगा. आपको आज यदि दबाव में आकर कोई काम करना पड़े, तो वह आपके लिए नुकसान दायक रहेगा. आप आज छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखमय रहने वाला है. आज आपके कुछ रुके हुए काम के पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे व आपको कार्य क्षेत्र में कडवाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप लोगों से अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स की तैयारी नहीं कर सकते हैं.
कुंभ
कुंभ राशि के जातक यदि आज किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे है, तो उसमें जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें. माता पिता से आशीर्वाद लेकर यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो आपको उसमें अच्छा लाभ मिल सकता है. आज आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे को हाथ से जाने नहीं देना है. कार्यक्षेत्र में आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए रहेगा. आप दानपुण्य के साथ-साथ लोगों की मदद करने में भी पूरा विश्वास रखेंगे और अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों को दान में भी दे सकते हैं. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने किसी साथी से उलझ सकते हैं, लेकिन आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.