राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागर ..सोमवार से विवेकानंद नगर में देंगे प्रवचन…तीन दिन तक बहेगी धर्म-अध्यात्म की गंगा।

Date:

 

रायपुर। राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागरजी और मुनि डॉ. शांतिप्रिय सागरजी महाराज सोमवार से विवेकानंद नगर स्थित श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में प्रवचन देंगे। इसके लिए विवेकानंद नगर में उनका मंगल प्रवेश सोमवार सुबह शोभायात्रा के साथ होगा।
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज के अध्यक्ष श्याम सुंदर बैदमुथा एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पुखराज मुणोत ने बताया कि गुरु भगवंतों की मंगल प्रवेश यात्रा सोमवार सुबह 8 बजे बैरनबाजार स्थित आशीर्वाद भवन से गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागर और डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर बुधवार तक प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 बजे तक धर्मसभा में समाजजनों को जीने की कला सिखाएंगे। उन्होंने सकल श्रीसंघ से गुरुभगवंतों की अगवानी में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related