Trending Nowशहर एवं राज्य

रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को हाईकोर्ट भेजकर लगवाया स्टे, पूर्व सीएम के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद ज़िले से वापस लौटे हैं. दौरे से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बालोद ज़िले के सभी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। सभी योजनाओं का लाभ स्थानीय रहवासियों को मिल रहा है।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के ज़रिए जनता के बीच पहुंचकर सीधा संवाद किया जाता हैं.डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों के भ्रष्टाचार की शिकायत हर जगह हो रही है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले वो अपने परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में बताएं। पहली बार ऐसा हुआ है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई नेता प्रतिपक्ष हाईकोर्ट गए हैं.डॉक्टर रमन सिंह ने उन्हें भेजकर हाईकोर्ट से स्टे लगवाया था।

धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होने का श्रेय बीजेपी द्वारा खुद को दिए जाने वाले बयान पर सीएम ने कहा कि हमारी तैयारी के बारे में उनको जानकारी हो गई.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता पहले से मांग कर रही थी, जब उनको पता चल गया तो झूठ बोल रहे।अभी भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे। उनके कहने से कुछ होता है क्या, ऐसा होता तो अपने समय में क्यों नहीं किया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: