Trending Nowशहर एवं राज्य

जस्टिस जेएस वर्मा के द्वारा दिए गए फैसले हमेशा न्यायसंगत रहते थे-उपराष्ट्रपति

व्याख्यानमाला में हुए शामिल
जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला के कार्यक्रम के बाद मालगोदाम स्थित अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमास्थल में जाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान आदिवासियों ने आदिवासी लोकनृत्य कर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। जहां उपराष्ट्रपति ने आदिवासियों से मिलकर उनका अभिवादन किया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति की आगवानी की। उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे। जहां कुछ देर बाद उपराष्ट्रपति तंखा मेमोरियल ट्रस्ट की रजत जयंती पर मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला के कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस रवि मालिमठ और सुप्रीम कोर्ट ने जज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपराष्ट्रपति ने कहा जस्टिस जेएस वर्मा के द्वारा दिए गए फैसले हमेशा न्यायसंगत रहते थे। उनका कार्यकाल कभी भी भुलाया नही जा सकता हैं। आज मुझे मध्यप्रदेश की धरती में आने का सौभाग्य मिला हैं।
जस्टिस वर्मा मेमोरियल कमेटी के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा सन 1970 और 80 में मध्यप्रदेश के जज रहे हैं। जो अपने फैसलों के लिए आज भी जाने जाते हैं। सभी उनके फैसलों से डरते थे। जस्टिस वर्मा वकील होते हुए अच्छे तर्क रखा करते थे। यहीं वजह रही है कि जूनियर जस्टिस वर्मा के नाम से कांप जाते थे। वहीं राज्यसभा सांसद तंखा ने गर्वनर मंगूभाई पटेल को संवेदनशील राज्यपाल बताया। और सीएम शिवराज सिंह चौहान के 15 वर्ष में किए गए स्वास्थ्य के प्रति कार्य और योजना की प्रशंसा की।

Share This: