प्रदेश कांग्रेस की अब से कुछ देर बाद अहम बैठक, नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस की अब से कुछ देर बाद अहम बैठक होने वाली है। बैठक के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और अन्य नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बैठक में हो-हल्ला के दिख रहे है। यह बैठक नव चयनित प्रदेश प्रतिनिधियों की होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री सिंददेत और मोहन मरकाम भी बैठक में शामिल। 307 प्रदेश प्रतिनिधि संगठन चुनाव से संबंधित फैसले लेंगे। आलाकमान को सौंपा जाएगा पीसीसी अध्यक्ष चयन का अधिकार हाईकमान को देने का एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। सूची को लेकर एक बार फिर मरकाम निशाने पर रहेंगे।