Trending Nowक्राइममनोरंजनशहर एवं राज्य

SONALI PHOGAT MURDER CASE : सोनाली मौत मामले में CBI की एंट्री, गृह मंत्रालय का आदेश

SONALI PHOGAT MURDER CASE: CBI’s entry in Sonali death case, order of the Ministry of Home Affairs

हरियाणा। सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। अब इस हाई प्रोफाइल केस की जांच सीबीआई करेगी। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश दे दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार सोनाली की बेटी और लोगों की मांग के बाद केंद्र सरकार से मामले की जांच सीबीआई सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई थी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया है।

आपको बता दें 23 अगस्त को गोवा के एक होटल में सोनाली की मौत हो गई। शुरुआत में उनकी मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा था। लेकिन परिवार के संदेह जताने पर इस मामले में बारीकी से जांच की गई। जिसमें सामने आया कि सोनाली के संग रहने वाले उनके पीए ने ही उन्हें खतरनाक नशीला पदार्थ पिलाया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई।

भाई ने किए कई दावे –

सोनाली के भाई ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस और बीजेपी नेता के पीए सुधीर सांगवान ने कई महीनों तक उनका रेप किया और ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि सोनाली के साथ धोखाधड़ी कर सुधीर ने मकान भी अपने नाम करवा लिया था। इसके अलावा सोनाली के ड्राइवर ने भी कई दावे किये थे।

सोनाली के नाम पर एक भी गाड़ी नहीं? –

ड्राइवर ने दावा किया था कि सोनाली के सारे पैसे सुधीर ही लिया करता था और उनके पास अपनी बेटी की फीस के लिए भी रुपये नहीं हुआ करते थे। ड्राइवर ने ये भी कहा कि सुधीर ने सोनाली की गाड़ी बेचकर अपने लिए सफारी खरीदी थी। इसके अलावा जिन महंगी गाड़ियों में सोनाली घूमा करती थीं, वो भी उनके नाम पर नहीं थी।

बता दें कि जो नशीला पदार्थ सोनाली को पिलाया गया था वो काफी खतरनाक था। पूछताछ में सुधीर ने कबूला कि 22 अगस्त की रात उसने सोनाली को ‘मेथामफेटामाइन’ नाम का नशीला पदार्थ पिलाया था।

Share This: