दुर्ग : पुलगांव नाले में आत्महत्या के मकसद से अलसुबह एक युवक कूद गया. एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित नाले से बाहर निकाला. जुलकुम्बी में फंसने से युवक बच गया. घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. युवक का नाम दीपक शर्मा है.
पुलगांव नाले में आत्महत्या के मकसद से युवक कूदा, एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित नाले से बाहर निकाला
Date:
