क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी? दिया ये जवाब

Date:

नई दिल्ली : कांग्रेस देशभर में 3570 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) के तीसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और संघ पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और संघ की विचारधारा नफरत फैलाने वाली है. और हमारी ये यात्रा बीजेपी और RSS की विचारधारा के खिलाफ है.

राहुल गांधी ने कहा, सभी की अपनी राय होती है, बीजेपी की राय है, संघ की राय है. उनके विचारों का स्वागत है. हमारे लिए ये यात्रा जनता से जुड़ने का है. जो नुकसान बीजेपी की विचारधारा ने जनता को पहुंचाया है, उसकी भरपाई के लिए हमने ये यात्रा शुरू की है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और संघ की विचारधारा नफरत फैलाने वाली है.

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर दिया जवाब

राहुल गांधी से जब अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं जल्द चुनाव होने वाला है. उसमें पता चल जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि आप संभावनाओं से इंकार नहीं कर रहे, इस पर उन्होंने कहा कि मैंने फैसला कर लिया है और मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.

बीजेपी ने संस्थाओं पर कब्जा किया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस का सदस्य होने के नाते इस यात्रा में शामिल हूं. ये यात्रा भारत को जोड़ने के लिए है. अगर इसका फायदा कांग्रेस को भी होता है, तो ठीक है. राहुल ने कहा, बीजेपी ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. वे संस्थाओं पर दबाव डाल रहे हैं. आपको पता है कि वे कैसे काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम सिर्फ किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, हम सभी संस्थाओं से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया विपक्ष के साथ नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, बहुत सारे लोग लड़ाई नहीं लड़ना चाहते. उन्हें लगता है कि बीजेपी के साथ कहां फंसना?

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related