200 खिलाड़ी होंगे शामिल
रायपुर। जेसीआई रायपुर नोबेल जोन 9 और छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की संयुक्त तत्वावधान में 21वीं राज्य स्तरीय मि. एंड मि. छग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 11 सितंबर को किया गया है। जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे तथा 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।
जेसीआई रायपुर नोबेल जोन 9 की अध्यक्ष रीना सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेेंद्र पांडेय, महासचिव अरविंद सिंह ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, राजनांगदगांव, कांकेर, कोरबा, बेमेतरा, बिलासपुर, जशपुर, अंबिकापुर, धमतरी, जांजगीर-चांपा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, बालोद, कोरिया, छग पुलिस के लगभग 200 खिलाड़ी व 50 ऑफिशियल टीम भाग लेंगे। जेसीआई की तरफ से विजेता खिलाडिय़ों को विभिन्न केटिगिरी में 2 दो लाख रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।
योगेंद्र पांडेय ने बताया कि सीनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 8 वजन वर्गों में होगी जिसमें 55 किलोग्राम, 60 किलो ग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, 85 किलोग्राम एवं 85 किलोग्राम से ऊपर होगी। इसके अलावा ओपन वेट केटेगरी में स्पोट्स फिजिक पुरुष, महिला, पैरा बॉडी बिल्डिंग, मास्टर बॉडी बिल्डिंग की भी स्पर्धा होगी। इस प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते है जिनका वजन सुबह 9 बजे 1 बजे तक किया जाएगा, उसके बाद दोपहर 3 बजे से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी और रात्रि 9 बजे तक समाप्त होने की संभावना है। प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा इस कार्यक्रम के माध्यम से 14वीं सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो 23 से 25 दिसंबर तक लुधिया, पंजाब में इंडियन बॉडी बिल्डिर्स फेडरेशन एवं पंजाबी एमच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।