Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत और जेपी नड्डा की जरूरत नहीं: मंत्री अनिला भेड़िया

बालोद: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं मोहन भागवत के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. मोहन भागवत और जेपी नड्डा के दौरे पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कई राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी का यह पैंतरा नहीं चलेगा.  उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भागवत और नड्डा जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. सीएम भूपेश बघेल पैर जमाकर बैठे हैं उन्हें सत्ता से कोई उखाड़ नहीं सकता l

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि यहां पर कूटनीति भी चल रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का सिंहासन डोलाने की कोशिश की जा रही है. परंतु भूपेश बघेल यहां जमकर बैठे हैं कोई उनको हिला नहीं सकता. छत्तीसगढ़ में इस बार केंद्रीय नेतृत्व की एक नहीं चल रही है. जिसके कारण यहां पर लगातार केंद्रीय मंत्रियों और बड़े बड़े लोगों का दौरा जारी है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सोच है कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त बनाया जाए. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहता है. परंतु यहां पर कांग्रेस का जो किला है वह अभेद है. उसे कोई तोड़ नहीं सकता चाहे मोहन भागवत आएं या जेपी नड्डा आएं. स्वयं मोदी जी आ जाएं तो भी भूपेश सरकार के खिलाफ कुछ नहीं हो सकता है. भूपेश जी पैर जमा कर बैठे हैं उनके कार्यों की सराहना हो रही है.ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हो रहा रेडी टू ईट पोषण आहार का काम-अनिला भेड़िया

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में समझदार लोग हैं. यहां की जनता समझदार हैं. उन्हें पता है कि छत्तीसगढ़ में कैसी सरकार चाहिए. भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रहे हैं. हमारी छत्तीसगढ़ की जनता बहुत अच्छे से जानती है. छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत जेपी नड्डा जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि मोहन भागवत और जेपी नड्डा के दौरे का कोई असर नहीं पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का किला अभेद है. कांग्रेस को जनता का समर्थन प्राप्त है

Share This: