रिटायरमेंट के बाद भी हम समाज कल्याण में अग्रसर हो सकते है चंदूलाल साहू

Date:

राजिम। धर्म नगरी राजिम में छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज द्वारा शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद चंदूलाल साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती एवम भगवान श्री राजीवलोचन का पूजा अर्चना करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पहार तथा गुलदस्ता भेंट किया गया, साथ ही पेंशनर समाज के प्रमुख पदाधिकारीयों का भी स्वागत किया गया।

Chhattisgarh Crimes

मुख्य अतिथि चंदूलाल साहू ने बताया कि यह देश प्राचीन काल से ऋषि मुनियों गुरुजनों को प्रथम श्रेणी में रखते हुए भगवान से भी बढ़कर स्थान दिया गया है इसलिए कहा गया है गुरुर ब्रह्मा – गुरु ब्रह्मा सृष्टिकर्ता के समान हैं.
गुरुर विष्णु – गुरु विष्णु संरक्षक के समान हैं.

गुरुर देवो महेश्वरा – गुरु प्रभु महेश्वर विनाशक के समान हैं.
गुरु साक्षात – सच्चा गुरु आँखों के समक्ष.
परब्रह्म – सर्वोच्च ब्रहम.
तस्मै – उन एकमात्र को.
गुरवे नमः – उन एक मात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करता हूँ. इस प्रकार से गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।

श्री साहू ने कहा कि पेंशनर समाज अपने सरकारी दायित्वों से मुक्त हुए हैं, रिटायर हुए हैं लेकिन समाज और देश के लिए रिटायर नही हुए उन्हें समाज और देश के लिए अपने ज्ञान और अनुभव से समाज को दिशा देना प्रेरणा देना है। हम कोई ग्राम गोद लेकर स्वच्छता अभियान चला सकते हैं या वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को जागरूक तथा प्रेरित कर सकते है। हम समाज में नशामुक्ति अभियान गांव गांव चलाकर जन जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित कर राज्य और देश समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते है। रिटायरमेंट के बाद भी हम समाज कल्याण के अग्रसर हो सकते है।

चंदूलाल साहू द्वारा उपस्थित रहे सभी लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं एवम बधाई दी। तत्पश्चात पेंशनर समाज के सभी पदाधिकारियों एवम सभी सदस्यों को शाल और श्रीफल साथ ही पेन देकर सम्मानित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज के अध्यक्ष बैसाखू राम साहू, उपाध्यक्ष होरीलाल साहू, शत्रुघ्न सिंह ध्रुव, श्रीमति मिथु मालवीय , महासचिव नत्थूलाल सर्वे, सचिव व्यास नारायण चतुर्वेदी, सह सचिव योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रवक्ता रोमनलाल साहू, प्रांतीय प्रतिनिधि रामविशाल वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य – बसंत कुमार शर्मा, जीवनलाल श्रीवास्तव, मोहनलाल यदु, श्रीमति कृष्णा ठाकुर, हृदयराम निर्मलकर, सुरेश महादिक, अश्वनी दास राट्रे, दुकालू राम साहू, श्रीमति तरुणा चतुर्वेदी कार्यालय प्रभारी मंशाराम साहू, ठा. रमेश सिंह सलाहकार – यदुनंदन श्रीवास, विक्रम मेघवानी एवम संरक्षण एस.एम.राव, भूषण सिंह ठाकुर, आर.एन. तिवारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव व्यास नारायण चतुर्वेदी द्वारा किया गया एवम आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष होरीलाल साहू द्वारा किया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BIG BREAKING : इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस के ब्लास्ट, हादसे में 6 मजदूरों की मौत

CG BIG BREAKING: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में...

CG ACCIDENT NEWS: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के...