नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी चौक के कूचा महाजनी इलाके में जहां रविवार रात्रि को अचानक एक चार मंजिला कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी. वहीं, देर शाम को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके (Fire in Kardampuri area) में एक तीन मंजिला मकान में भी आग लगने की घटना सामने आई. आग इतने जबर्दस्त तरीके से लगी कि ग्राउंड फ्लोर से फैलते-फैलते ऊपरी मंजिलों तक जा पहुंची. इसमें पांच लोग भी फंस गए.
हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मिलकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकला जबकि एक युवक बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में फहीम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दूसरी और तीसरी मंजिल से एक-एक चार लोग नईम, शब्बू, शमीम और हाशिम को सुरक्षित निकाला गया. देर शाम आग पर काबू पा लिया गया. आग कर्दमपुरी गली नंबर-1 के मकान में लगी जिसके ग्राउंड फ्लोर पर जींस की फैक्ट्री (Jeans Factory) चलती है.
जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी ब्रहम जीत के साथ नवजेंद्र, राहुल, अनिल, धीरज वालिया, जितेंद्र, मुकेश, सुनील और विजय आदि पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद करीब सवा घंटे के भीतर आग पर काबू पाया. मौके पर 12 फायर टेंडर की मदद से इसको काबू करने में कामयाबी हासिल की.
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई कि आग लगने की वजह से शार्ट सर्किट हो सकती है. ज्योति नगर थाना पुलिस आग की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिली कि कर्दमपुरी गली नंबर-1 के मकान में आग लग गई है.
यहां ग्राउंड फ्लोर पर जींस की फैक्टरी है जबकि ऊपरी तीनों मंजिलों पर तीन अलग-अलग परिवारों के करीब 20 लोग रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी तो देखते ही देखते ऊपर बढ़ने लगी. इमारत में मौजूद ज्यादातर लोग तो सुरक्षित निकल आए, लेकिन दूसरी और तीसरी मंजिल पर पांच लोग फंस गए.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों व पुलिस के जवानों ने दूसरी मंजिल से फहीम को झुलसी हुई हालत में निकाला. बाद में एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. बाकी चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.