Trending Nowदेश दुनिया

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – देश के पूर्व राष्ट्रपति, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, भारत रत्न स्व. प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं। राष्ट्रपति के रूप में देश के लिए उनका योगदान और कांग्रेस नेता के रूप में दल के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज पहली पुष्यतिथि है. प्रणब दा का निधन 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुआ. प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कांग्रेस और देश के दिग्गज नेता रहे प्रणब दा 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे. इससे पहले वे छह दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे और उन्हें कांग्रेस का संकटमोचक माना जाता था. 2019 में उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया. वे इंदिरा गांधी के विश्वासपात्र लोगों में से एक रहे. प्रणब मुखर्जी ने कई किताबें लिखी. प्रणव प्रणव मुखर्जी का जन्म बीरभूम जिले के मिरती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ. उनके पिता कामदा किंकर मुखर्जी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे और 1952 से 1964 के बीच बंगाल विधायी परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि रहे.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: