NEET UG RESULT 2022 : नीट यूजी रिजल्ट के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, इस दिन घोषित होंगे परिणाम

The wait for the candidates of NEET UG result is over, results will be declared on this day
डेस्क। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 के रिजल्ट का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को जारी हो सकता है. इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. वहीं 30 अगस्त तक प्रोविजनल आंसर की एवं ओएमआर आंसर शीट के जारी होने की संभावना है. इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा.
गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि 30 अगस्त तक ओएमआर शीट की स्कैन तस्वीर और आंसर शीट को जारी कर दिया जाएगा. वहीं प्रोविजनल आंसर की के जारी होने के बाद छात्र आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए उन्हें प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
NEET UG Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड:
– NEET UG रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उसे डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.
– यहां होमपेज पर NEET UG Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
– अब अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि इत्यादित दर्ज कर सबमिट करें.
– अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.
– इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.