सीएम भूपेश बघेल के दौरे की तैयारियां, 3 सितंबर को पहुंचेंगे सारंगढ़

Date:

रायपुर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ को स्वतंत्र जिला घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 सितंबर को सारंगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इसकी घोषणा कर सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल के दौरे की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। 2 दिन पहले रायगढ़ जिला कलेक्टर रानू साहू, एसपी अभिषेक मीणा, ओएसडी डी राहुल वेंकट, ओएसडी पुलिस राजेश कुकरेजा ने सारंगढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के मद्देनजर सारंगढ़ में हेलीपैड, पार्किंग स्थल, बैठक व्यवस्था के लिए जगह देखी गई। चूंकि बारिश का मौसम है, इसलिए वॉटरप्रूफ पंडाल और मंच बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद वहां ओएसडी की पदस्थापना के बाद नए कार्यालय की भी स्थापना हो रही है। वहां जाने के लिए कर्मचारी और अफसरों से सहमति भी मांगी गई थी। तमनार, धरमजयगढ़, खरसिया, रायगढ़ और लैलूंगा के तहसील और जिला कार्यालय के 8 कर्मचारियों ने सारंगढ़ जाने के लिए सहमति जताई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related