तीन दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51 वां राष्ट्रीय सम्मेलन कल से राजधानी में

Date:

देशभर के महापौर जुटेंगे
रायपुर। तीन दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51 वां राष्ट्रीय सम्मेलन कल से राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह से ही अलग-अलग विमानों से महापौरों का आना शुरु हो गया है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब तक गुजरात, कर्नाटक, आगरा, दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के महापौर पहुंच चुके है। इस सम्मेलन में 50 से अधिक महापौरों को आमंत्रित किया गया है।
राजधानी रायपुर के महापौर और अभा महापौर परिषद के राष्ट्रीय सचिव एजाज ढेबर ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में सूरत के महापौर अपने वाटर प्लस शहर के बारे में बताएंगे, वहीं, इंदौर की महापौर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता को लेकर जानकारी देंगी। मेहमान नवाजी के लिए चंडीगढ़ की महापौर समेत देशभर के महापौर इसमें शिरकत करेंगे जिसमें सभी पार्षदगणों को शहर एवं वार्ड में काम करने का अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। सभी अतिथि महापौर शहर से लगे चंदखुरी में माता कौशल्या के इकलौते मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद रायपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत आईटीएमएस, बूढ़ा तालाब, मल्टीलेवल पार्किंग जैसे प्रोजेक्ट्स का भी अध्ययन करेंगे। शनिवार सुबह से शहर के सभी पार्षदगणों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का आगाज होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related