नेशनल हाइवे में तारकोल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

Date:

भिलाई : भिलाई में रायपुर दुर्ग नेशनल हाइवे में शुक्रवार रात डामर से भरे ट्रक में आग लग गई। एक 10 चक्का ट्रक डामर लोड करके रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रहा था। अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। और वह चारों तरफ से आग की लपटों में घिर गया। ड्राइवर सड़क पर ही ट्रक खड़ा कर भाग निकला। आसपास काफी भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी छावनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बीएसपी व दुर्ग कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड को बुलवाया। जिसके बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि ट्रक से डामर लीकेज हो रहा था। उसके गिरने के अवशेष भी सड़क पर देखे गए हैं। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चलते ट्रक में आग लगने से ड्राइवर घबरा गया। उसने बसंत टॉकीज के पास सड़क में ही ट्रक खड़ा किया और वहां से भाग गया। देखते ही देखते 10 चक्का ट्रक आग की लिपटों में घिर गया और जलकर पूरी तरह खाक हो गया। मौके पर पहुंची 4 दमकल गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छावनी थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि, ड्राइवर मौके से भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक पूरी तरह से जल गया है। इससे उसके नंबर का पता भी नहीं चल पाया है। ड्राइवर के मिलने पर पूछताछ में ही पता चलेगा कि ट्रक कहां से आ रहा था। कहां जा रहा था। किसका ट्रक था और आग कैसे लगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक डामर के ट्रक में डामर को गर्म रखने के लिए आग जलाई जाती है। यह आग तब तक जलती रहती है जब तक की डामर अनलोड न हो जाए। आग नहीं जलाने पर डामर जम जाता है और उसे टैंकर से निकालने में परेशानी होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भी आग पहले से जल रही थी। अचानक ट्रैंकर से डामर लीक होने लगा और उससे आग फैल गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG TRANSFER BREAKING: वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 कर्मचारियों का हुआ तबादला

CG TRANSFER BREAKING: रायपुर। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर...

CG Naxalites Surrender: 47 लाख के 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई घटनाओं में थे शामिल

CG Naxalites Surrender: धमतरी। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान...

Raipur Police Commissioner: IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाला पुलिस आयुक्त का पदभार

Raipur Police Commissioner: रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर...