भगत की कोठी ट्रेन हादसा: दुर्घटनास्थल पहुंचे बिलासपुर जीएम, जांच के निर्देश

रायपुर : रायपुर से नागपुर जा रही यात्री ट्रेन भगत की कोठी और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसा महाराष्ट्र के गोंदिया में हुआ है। वहीं घटना की जानकरी मिलने के बाद बिलासपुर GM रेल अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। रेलवे ने इस हादसे के बाद जांच के आदेश दिए है। रेलवे ने बताया कि, इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं और बाकी अन्य सभी यात्री सुरक्षित है।