Trending Nowशहर एवं राज्य

आज की ताज़ा खबर. भारतीय राष्ट्रीय तिरंगे झंडे के साथ निकाला गया…अखाड़ा बलरामपुर

बलरामपुर. जिले सहित वाड्रफनगर में हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मोहर्रम संपन्न हो गया। बाजार पारा एवं चंदौरी पारा से भारतीय राष्ट्रीय तिरंगे झंडे के साथ ताजिया एवं अखाड़ा निकाला गया और जुलूस की शक्ल में लोग मातम करते एवं मसीहा पढ़ते स्टेट बैंक के पास मिलन स्थल पहुंचे। ख़बर चालीसा ने अभी अभी इस ख़बर को अपडेट किया है ।मिलन स्थल पर लोगों ने ताजिया, अखाड़ा मिलान किया। जुलुस में लोगों ने या हुसैन या अली के नारे लगा रहे थे मिलन स्थल से जुलूस राजीव गांधी चौक पर पहुंचा. जहां पर लाठी डंडे से करतब दिखाए गए।मोहर्रम पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम दीपक निकुंज एवं एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और चौकी प्रभारी विनोद पासवान अपने दल बल एवं पुलिस के जवानों के साथ तैनात थे। देर शाम को स्थानीय कर्बला के मैदान में पहलाम के साथ मोहर्रम पर्व संपन्न कर लिया गया।

Share This: