RAJASTHAN BREAKING : प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मेले में भगदड़, 3 महिला भक्तों की मौत, कई घायल

Date:

Stampede in famous Khatushyamji fair, 3 women devotees killed, many injured

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई. इस घटना में 3 महिला भक्तों की मौत हो गई, जबकि तमाम लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मची थी.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अब खाटूश्याम में हर माह लगने वाले मासिक मेले में भी श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहती है. लेकिन मंदिर का क्षेत्रफल कम होने के चलते और पर्याप्त दर्शन की सुविधाएं न होने के चलते यहां आए दिन छिटपुट हादसे होते रहते हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related