कायाकल्प 2021-22 : कोण्डागांव के 4 पीएचसी व 9 एसएचसी को मिला पुरस्कार

Date:

पीएचसी में अडेंगा एवं एसएचसी में खलारी को मिला प्रथम स्थान
कोण्डागांव। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर के द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु कायाकल्प- स्वच्छ अस्पताल योजना परिणामों की घोषणा की। जिसके साथ विजेताओं, उप विजेताओं एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले 14 जिला अस्पतालों, 32 सामुदायिक अस्पतालों, 178 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी), 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 224 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सूची भी जारी की गई। जिसमें कोण्डागांव के 04 पीएचसी एवं 09 एसएचसी को भी शामिल किया गया है। जिसमें कोण्डागांव के अडेंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं खलारी के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है। जिन्हें उपहार राशि के रूप में अडेंगा को 02 लाख एवं खलारी को 01 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजौली को द्वितीय एवं मड़ानार को तृतीय स्थान प्रदान किया गया है। जिन्हें क्रमश: 50 एवं 35 हजार उपहार राशि प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कुधूर, बाखरा, हासेल, देवखरगांव, करियाकाटा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान करते हुए 25 हजार रूपये की उपहार राशि प्रदान की गई है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बम्हनी, बड़ेकनेरा एवं अनतपुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान करते हुए 50-50 हजार रूपये की उपहार राशि प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अस्पतालों में स्वच्छता व्यवस्था के आंकलन द्वारा उन्हें बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित करने हेतु कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र प्रतिभागी होते हैं। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 28 जिला के सभी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर लागू होता है। कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न श्रेणीयों में कार्यों को विभाजित कर अस्पताल का मानक सेट किया जाता है। जिन मानकों में अस्पतालों की साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण जांच, उपकरण का रख-रखाव, भवन अधोसंरचना इत्यादि सभी मानकों के आधार पर आंकलन द्वारा राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

OPERATION SWADESH : ईरान से भारतीयों का एयरलिफ्ट शुरू ..

OPERATION SWADESH : Airlift of Indians from Iran begins. नई...

IRAN US ATTACK : ईरान पर हमला टला …

IRAN US ATTACK : Attack on Iran averted ... रायपुर...