हड़ताल पर संविदा चिकित्सक,ओपीडी में कामकाज प्रभावित

Date:

नियमितीकरण की मांग
रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समेत छह मेडिकल कालेजों के संविदा चिकित्सक एक अगस्त को हड़ताल पर रहे। संविदा चिकित्सा शिक्षकों ने बताया कि उनके द्वारा दी जा रही आपतकालीन सेवाओं को छोड़कर ओपीडी व अन्य सेवाएं बंद रखी गई है। इसके लिए सभी ने सामूहिक अवकाश ले लिया है। इसकी विधिवत सूचना उन्होने अस्पताल अधीक्षक व एकडेमिक इंचार्ज को पहले ही लिखित में दे दी है। अपनी मांगों को लेकर पूर्व दी गई मांग पत्र का भी जिक्र उन्होने किया है। वहीं मांंगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है।
डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संविदा चिकित्सक डा. मेघना मिश्रा, डा. शताब्दी राय, डा. उत्तम, डा. यूबी दयाल, डा. जीवनलाल व अन्य ने बताया कि डीकेएस अस्पताल प्रदेश का एकमात्र शासकीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। जहां पर सुपर स्पेशयलिटी कोर्सेस (एमसीएच) का अध्यापन होता है। यह पर अंधिकांश चिकित्सा शिक्षक विगत 8 से 10 वर्षों से संविदा पर कार्यरत्त हैं और संस्थान के सुचारू संचालन में अपना योगदान दे रहे हैं। इस हास्पिटल में 95 प्रतिशत चिकित्सा शिक्षक संविदा पर कार्य कर रहे हैं। शासन स्तर पर संविदा चिकित्सकों को नियुक्त किया जाना है, लेकिन डीकेएस अस्पताल के संविदा चिकित्सकों को इससे वंचित किया गया है।

नियमितीकरण की मांग को लेकर शासन स्तर पर भी अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन अब तक मामले को लेकर संज्ञान ही नहीं लिया गया है। इसे लेकर आक्रोशित चिकित्सकों ने एक अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मांगें पूरी नहीं होने पर सभी चिकित्सक अनिश्चिकालीन धरने पर जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। बता दें कि जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ मेडिकल कालेजों के संविदा चिकित्सक भी हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर जाने की वजह को उल्लेखित करते हुए इन्होने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग एवं संचालक डीकेेएस सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल एवं रिसर्ज सेंटर को भी मांग पत्र की प्रतिलिपि भेजा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...