COVID-19 CG UPDATE : 511 नए कोरोना मरीजों की पहचान, जानिए आपके जिले का क्या हाल …

Identification of 511 new corona patients, know what is the condition of your district …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 511 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं रायपुर जिले में एक मरीज की मौत हुई है। आज 458 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.48 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3830 हो गई है।
प्रदेश में आज 11,398 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 25 जिलों से 511 संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा रायपुर से 79 एवं दुर्ग से 73 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से 69, बलौदाबाजार से 30, जशपुर, जांजगीर-चांपा व कोरबा से 24-24 मरीज मिले हैं। महासमुंद एवं बिलासपुर से 23 मरीज पाए गए हैं।
511 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 458 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/pFYYr6X17l
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2022