16 killed, many school children among those killed, a major bus accident in Kullu, Himachal Pradesh
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा बस हादसा हुआ है. यहां सोमवार सुबह सैंज घाटी में एक बस खाई में गिर गई है. बस में कुल 45 लोग सवार बताये जा रहे हैं, इसमें से 16 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे जो कि स्कूल जा रहे थे. यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.
यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की तरफ आ रहे थे. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है.

