Trending Nowदेश दुनिया

जांजगीर के राहुल हादसे के बाद भी नहीं सीखा सबक, 20 फीट गहरे… बोरवेल में गिरा एक और मासूम, सीएम ने मामले में लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश (छतरपुर)छत्तीसगढ़ के जांजगीर में हुए बोरवेल के हादसे के बाद भी देश ने अब तक सबक नहीं सीखा है। बीते दिनों जांजगीर के पिहरीद में एक 10 वर्षीय राहुल खेलते हुए अचानक 80 फीट के खुले बोरवेल में गिर गया था जहां वो नीचे 66 फीट में अटक गया था। उसे बचाने के लिए जिला प्रशासन, NDRF, सेना की टीम ने कड़ी मशक्कत की थी जिसके बाद राहुल को 105 घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाया जा सका था।

इस हादसे से देश वासियों ने अब तक सबक नहीं सीखा है। नई घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आई है जहां एक पांच साल का मासूम दीपेंद्र यादव खेलते हुए अचानक 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ने संज्ञान लेते हुए NDRF की टीम और पुलिस प्रशासन को बच्चे को सकुशल निकालने के निर्देश दिए हैं।

छतरपुर एसपी ने बताया है कि बच्चा ठीक ढंग से मूवमेंट कर रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो हम बच्चे को 5 घंटे में निकाल लेंगे। वहीँ रेस्क्यू के दौरान बारिश भी हो रही थी जो अब बंद हो चुकी है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: