नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हैं। मानसून में आई देरी की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, देश के दूसरे हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट बताया कि बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल (उप-हिमालयी), सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र (मध्य), कर्नाटक (तटीय), और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आइएमडी ने कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई है।