Sachin Pilot furious at CM Ashok Gehlot’s continuous attack, gave a befitting reply
राजस्थान। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान को लेकर भी कयास लग रहे हैं कि वहां पर राजनीतिक संकट खड़ा हो सकता है. लंबे समय से सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत की तकरार चर्चा का विषय है, कहा जा रहा है कि यहां भी कुछ बड़ा हो सकता है. इस बीच सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है.
टोंक के प्रवास पर सचिन पायलट से गहलोत को लेकर सवाल पूछे गए थे. उनके नकारा और निकम्मे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई. अब उस विवाद पर सचिन पायलट ने खुलकर बात की है. वे कहते हैं कि सीएम गहलोत ने मेरे बारे में काफी कुछ कहा है. मुझे नकारा, निकम्मा बताया गया है. मैं उनके बयानों को अलग तरह से नहीं लेता हूं. वे अनुभवी नेता हैं, पिता के समान हैं.
सचिन पायलट इस बात पर भी जोर देते हैं कि वे अब इन बयानों पर ध्यान नहीं देते हैं. उनका पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को वापस लाना है. पायलट ने इस बात का भी खुलासा किया कि हाल के दिनों में राहुल गांधी ने उनके धैर्य की जमकर तारीफ की है. वे बताते हैं कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने मेरे धैर्य की तारीफ की है. अगर उनके जैसा नेता मेरे धैर्य की तारीफ करता है, तो किसी दूसरे को भी उनके बयान को अलग नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है.
वैसे यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि शनिवार को सीएम गहलोत की तरफ से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और सचिन पायलट पर निशाना साधा गया था. उन्होंने कहा था कि दो साल पहले सरकार गिराने में ये दोनों शामिल थे. उनके उस एक बयान के बाद सीएम के करीबी मंत्रियों ने भी पायलट पर तंज कसे थे. ऐसे में उसी विवाद पर सचिन पायलट ने ये बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बार गहलोत पर हमला करने के बजाय उनका बचाव किया है. जोर देकर कहा गया है कि वे सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी चाहते हैं.