CG TRANSFER BREAKING : टीआई और एसआई इधर से उधर, इस जिले में बड़ा तबादला आदेश जारी
TI and SI from here to there, big transfer order issued in this district
बिलासपुर। बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने आज विभाग में तबादला आदेश जारी किये हैं। आदेश में दस निरीक्षक व तीन उपनिरीक्षक प्रभावित हुए हैं। बाहर से तबादलों में आये चार थाना प्रभारियों को एसएसपी ने फील्ड में भेजा है। 04 में से 03 महिला निरीक्षको को एसएसपी ने फील्ड में भेजा है जिनमे से दो को थाना प्रभारी व एक को यातायात प्रभारी बनाया गया है।
2020 बैच के आईपीएस विकास कुमार को प्रशिक्षण के चरण में सीपत थाना प्रभारी बना कर भेजा गया था। उनके थाना प्रभारी के प्रशिक्षण का टेन्योर पूरा होने पर उनकी जगह वहां सरकंडा थाना प्रभारी को भेजा गया है। आईपीएस के ट्रेनिंग का अगला चरण अब हाईकोर्ट में है। जहां 30 जून से 6 जुलाई तक वह कोर्ट की प्रक्रिया व कामकाज सीखेंगे। दुर्ग से आईं भारती मरकाम को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। वे अब तक शिकायत शाखा में पदस्थ थीं। उनकी जगह पर कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार को भेजा गया है। रायगढ़ से आये निरीक्षक उत्तम कुमार साहू को थाना प्रभारी सरकंडा बनाया गया है। रायगढ़ से ही आईं अंजना केरकेट्टा को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहां पदस्थ पारस पटेल को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। दो थाना प्रभारियों को थाना से यातायात व एक महिला निरीक्षक लक्ष्मी बंजारे को भी लाइन से यातायात भेजा गया है।
पढ़िए आदेश –