Trending Nowदेश दुनिया

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24, अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहाँ उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अग्निपथ योजना एवं ईडी की कार्रवाई को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय-ED ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज भी पूछताछ के लिए बुला लिया है। इसके बाद कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ के अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। मंगलवार को कांग्रेस के सांसद-विधायक और देश भर के पदाधिकारी-कार्यकर्ता जंतर-मंतर से केंद्र सरकार का विरोध जताएंगे। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से 13 जून से पूछताछ कर रहा है। शुरुआती तीन दिनों तक की पूछताछ के दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता और दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में शामिल रहे। कांग्रेस मुख्यालय से ED कार्यालय के बीच जगह-जगह मोर्चा लगाया। मार्च किया और गिरफ्तारी दी।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: