Aaj Ka Panchang 17 June 2022: जानें गुरुवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 17 जून 2022 दिन-शुक्रवार का पंचाग तृतिया एवम चतुर्थी तिथि
सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00
सूर्यास्तः- सायं 06:47:00
विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं ।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः-ग्रीष्म ऋतु
मासः-अषाढ़ माह
पक्षः-कृष्ण पक्ष
तिथिः-तृतीया तिथि 09:56:00 तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि
तिथि स्वामीः- तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र 09:10:00 तक तदोपरान्त श्रवण नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः-उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं तथा श्रवण नक्षत्र के स्वामी चंद्र है।
योगः- इंद्र 17:17:00 तक तदोपरान्त वैधृति

