Trending Nowदेश दुनिया

VIRAL VIDEO : पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़े रेणुका चौधरी का वीडियो वायरल, बीच सड़क में कांग्रेस नेत्री की गुंडागर्दी

Video of Renuka Chaudhary holding policeman’s collar goes viral, Congress leader’s hooliganism in the middle of the road

डेस्क। कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा समन किए जाने को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी से बलसलूकी की और उसका कॉलर पकड़ खींचने लगीं। प्रदर्शनकारियों को पुलिस मौके से हटाने की कोशिश कर रही थी, इस दौरान रेणुका चौधरी ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और उसे खींचने लगीं। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह रेणुका चौधरी की पकड़ से उस पुलिसकर्मी को छुड़ाया और कांग्रेस नेत्री को हिरासत में लिया।

कांग्रेस पार्टी गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। ज्यादातर राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राजभवनों का घेराव कर रहे हैं। तेलंगाना में भी इसी तरह के प्रदर्शन के दौरान रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए उसका कॉलर पकड़कर खींचा।

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बुधवार को करीब 9 बजे तक पूछताछ की। राहुल गांधी रात साढ़ 9 बजे ईडी के दफ्तर से बाहर आए। राहुल तीसरी बार पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। वहीं, नैशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी द्वारा समन किए जाने का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है।

दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला और राहुल गांधी को इस मामले में जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी हर मोर्चे पर सरकार से सवाल करते रहे हैं इसलिए सरकार उनको परेशान करना चाहती है।

बुधवार को कांग्रेस का प्रदर्शन ईडी दफ्तर के सामने भी हुआ जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और टायर फूंककर जांच एजेंसी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया गया। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी। कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। जबकि कुछ जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच जमकर खींचतान देखने को मिली।

Share This: