Trending Nowदेश दुनिया

SEX RACKET : स्पा की आड़ शरीर बेच रही लड़कियां, जल्द पैसे कमाने का लालच, अनैतिक कार्य करते 6 गिरफ्तार

Girls selling bodies under the guise of spa, lured to earn money quickly, 6 arrested for doing immoral acts

डेस्क। उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने छापा मारा। यहां से पुलिस ने अनैतिक कार्य में संलिप्त तीन युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों और स्पा सेंटर संचालिक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि छापे के बाद स्पा सेंटर संचालिका फरार हो गई है। पुलिस संचालिका की तलाश में जुट गई है। एएसपी मनीषा जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में जाने की खबर मिलते ही थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा।

पुलिस कर्मियों को मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और 3 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं था। मसाज के लिए रखी गई युवतियों के पास मसाज के प्रशिक्षण का किसी प्रकार का प्रमाणपत्र भी नहीं मिला। मामला पूरी तरह से देह व्यापार का पाए जाने पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This: