Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

ब्लैक ‘ब्रा’ में दिखा सामंथा का HOT अवतार, किलर पोज पर कई अभिनेत्रियों ने किया रिएक्ट

Samantha’s HOT avatar seen in black ‘bra’, many actresses reacted to killer pose

मुंबई। साउथ एक्ट्रेस सामंथा अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है और अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहती है। इसी बीच सामंथा ने एक ऐसी तस्वीर की है, जिसने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इस फोटो में सामंथा किलर पोज देते हुए नजर आई।

अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट –

दरअसल, सामंथा ने एक ब्रांड के लिए सिंजलिंग फोटोशूट कराया, जिसकी एक तस्वीर सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। सामंथा इस फोटो में इतनी किलर लग रही थीं कि खुद अनुष्का शर्मा भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं। सामंथा के पोस्ट पर साउथ की कई एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया।

सामंथा इस तस्वीर में इतनी सिजलिंग लग रही हैं कि उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है। सामंथा ने ब्लैक ब्रा के साथ ब्लैक-येलो पैंट टीम किया है। ब्रॉन्ज मेक-अप में सामंथा का पोज बेहद ही दिलकश लग रहा है। सामंथा की इस तस्वीर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कमेंट किया है। एक्ट्रेस को सामंथा की फोटो इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत कमेंट कर लिखा, ‘हॉटी’, अनुष्का के कमेंट पर सामंथा ने भी हैप्पी इमोजी रिप्लाई किया।

कई अभिनेत्रियों ने फोटों पर किया रिएक्ट –

सामंथा की इस तस्वीर पर अनुष्का शर्मा के साथ हंसिका मोटवानी समेत कई और साउथ एक्ट्रेस ने कमेंट कर तारीफ की। तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू ने कमेंट कर लिखा- कोई फायर एक्सटिंग्विशर लाओ। वहीं फैन्स ने भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की। किसी ने फायर इमोजी कमेंट किया तो किसी ने ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए।

पिछले साल पति से अलग हुई थी सामंथा –

आपको बता दे कि सामंथा को 2021 में एक इमोशनल झटके से गुजरना पड़ा था, जब उन्होंने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से अलग होने का फैसला लेना पड़ा था। फिलहाल एक्ट्रेस मूव ऑन कर चुकी हैं और अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।

Share This: