ACCIDENT : बारात में शामिल होने जा रहा था परिवार, 8 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

The family was going to attend the procession, 8 people died, two seriously injured
डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एसयूवी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना गुडामालानी रामजी का गोल मेगा हाईवे की है.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए जालौर से बाड़मेर जा रहे थे. जिस एसयूवी कार में बैठकर यह परिवार बाड़मेर जा रहा था, उसकी रास्ते में ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
जानकारी के अनुसार, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, अन्य चार घायलों को जब नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो वहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही बाड़मेर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतकों के शवों को गुडामालानी के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.