Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : राजधानी के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

Major action of health department in capital hospital

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर स्थित श्री संकल्प हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सालय के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हो रही थीं, जिसमें चिकित्सालय प्रबंधन के विरुद्ध शासन की डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में अतिरिक्त राशि लिये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रही है। इस विषय पर कार्रवाई करते हुए अब अस्पताल को राज्य नोडल एजेंसी द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से 3 माह के लिए निलंबित किया गया है।

बता दें कि ये हॉस्पिटल कुछ शासकीय अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा ही चलाया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से नगद राशि न लिये जाने कई बार निर्देशित किया जा चुका है। उसके उपरांत भी वर्तमान में टीपीए से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में पुनः कुल 08 प्रकरणों पर हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशि लिया जाना पाया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति की जा रही है, जिससे यह प्रतीत हुआ है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से योजना के नियम विरुद्ध मरीजों से अतिरिक्त नगद राशि ली जा रही है।

Share This: