EXPOSURE : उर्फी जावेद का खुलासा, पिता करते थे गंदा काम, सालों तक किया शारीरिक शोषण

Urfi Javed was exposed, father used to do dirty work, did physical abuse for years
नई दिल्ली। अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी अपने फैशन से सबको हैरत में डाल देती हैं। वहीं वह अपने कटआउट फैशन को लेकर स्पॉट की जाती हैं। उस को देखकर लोग उनके बारे में वह सभी बातें जानना चाहते हैं।
ऊर्फी जावेद के परिवार में हैं ये लोग –
बता दें कि फैंस ऊर्फी जावेद की फैमिली के बारे में जानने के लिए बहुत इंटरेस्टेड रहते हैं। आपको बता दें कि उर्फी के परिवार में उनके माता-पिता और बहनें रहती थीं।
लेकिन कुछ साल पहले उर्फी के पिता इफरु जावेद परिवार को छोड़कर कहीं चले गए, जिसके बाद अब घर में सिर्फ उनकी मां जाकिया सुल्ताना और 2 बहने रहती हैं। हांलाकि उर्फी शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन वह अपने रिलेशन स्टेटस को सिक्रेट रखती हैं।
इस वजह से पिता ने छोड़ा घर –
एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया कि उनके पिता उन्हें सालों तक टॉर्चर किया करते थे। वे उन्हे फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया करते थे। उन्हें भद्दी बातें कहते थे जिसके बाद उर्फी अपनी दोनों बहनों के साथ घर छोड़कर भाग गईं थीं।
इसके बाद उनके पिता ने भी उनकी मां को छोड़ दिया। इन सबके बाद उर्फी के पिता ने दूसरी शादी कर ली। उसके बाद उर्फी के परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके कंधे पर आ गई।