कानून मंत्री रिजेजू ने कही बड़ी बात… अंग्रेजी जानने वालों को ज्यादा केस मिलता है तो गलत सभी भाषाओं में हो काम, आम आदमी और न्याय के बीच में नहीं हो दूरी…

रायपुर। अंग्रेजी ठीक से जानने वाले वकीलों को ही केस ज्यादा मिलता है, ये तो गलत बात है. सभी भाषाओं में काम होने चाहिए. लोगों को न्याय मिले यही हमारी प्राथमिकता है. आम आदमी और न्याय के बीच में कोई दूरी नहीं होनी चाहिए. यह बात आयकर अपीलीय अधिकरण के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में मंच से केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजेजू ने कही.
मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यवान मानता हूं कि यहां आने का मौका मिला. 4 करोड़ 25 लाख के आसपास के केस पेंडिंग थे, जब मैं कानून मंत्री बना. अब साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा पेंडिंग केसेस हो गए. जितने मामले निपटाए जा रहे हैं, उससे दोगुने नए केस आ रहे हैं जो बहुत चिंताजनक है. काम हो रहे हैं इसलिए केसेस भी बढ़ रहे हैं. कोरोना काल में भी सबने समर्पित भाव से काम किया है.