TOMATO PRICES : पेट्रोल के दाम को टक्कर दे रहा टमाटर का रेट, महंगाई के दौर में खूब तहलका

The rate of tomato is giving competition to the price of petrol, there is a lot of panic in the era of inflation
नई दिल्ली। महंगाई के इस दौर में टमाटर भी खूब तहलका मचा रहा है। हालत ये है कि टमाटर ने इस दफा रिकार्ड तोड़ते हुए अपनी कीमत 100 के पार पहुंचा दी है। टमाटर की कीमत का अहसास इसी बात से लगा लीजिये, कि कुछ दिन पहले तक जो टमाटर 10 रूपये किलो मिल रहा था, वो टमाटर अब 10 रूपये 1 पीस या 10 में 100 ग्राम मिल रहा है। सप्लाई की दिक्कतों के कारण टमाटर की कीमतों में पिछले एक महीने में तगड़ी उछाल आई है. पहले से महंगाई की मार से परेशान आम लोगों के लिए यह एक नई मुसीबत बनकर सामने आया है. मेट्रो सिटीज में टमाटर की खुदरा कीमतें 77 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं देश के कुछ शहरों में तो इसके भाव 100 रुपये के भी पार जा चुके हैं.
बड़े शहरों में कोलकाता में सबसे महंगा –
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ी हैं. एक महीने पहले दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था, जो अभी बढ़कर 40 से 60 रुपये हो गया है. हालांकि अन्य मेट्रो सिटीज के हाल दिल्ली जैसे अच्छे नहीं हैं. मुंबई में एक मई को टमाटर 36 रुपये किलो बिक रहा था और 01 जून को यह 74 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान चेन्नई में टमाटर की कीमतें 47 रुपये से बढ़कर 62 रुपये किलो हो गई. टमाटर की कीमतें सबसे ज्यादा कोलकाता में बढ़ी हैं. महीने भर पहले इसका भाव महज 25 रुपये किलो था, जो अभी 77 रुपये किलो हो चुका है.
इन शहरों में टमाटर सौ रुपये के पार –
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के कुछ शहरों में तो टमाटर के भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भी पार निकल चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार चार शहरों ‘पोर्ट ब्लेयर, शिलॉन्ग, कोट्टयम और पतनमतिट्टा’ में टमाटर ने शतक लगाया है. आंकड़ों के अनुसार, टमाटर के प्रमुख उत्पादक राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई शहरों में इसका खुदरा भाव 50 से 100 रुपये किलो के बीच में है.
एक महीने में इतनी बढ़ी औसत कीमत –
कारोबारियों और जानकारों का कहना है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों से सप्लाई कम होने के चलते इसके दाम तेजी से बढ़े हैं. पूरे देश में टमाटर की औसत कीमतें भी पिछले एक महीने में तेजी से बढ़ी हैं. एक मई को देश में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 29.5 रुपये थी, जो बढ़कर एक जून को 52.30 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह बीते एक महीने में टमाटर की औसत कीमत 77 फीसदी से बढ़ी है.