Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ब्रेकिंग : किसान की लगी लॉटरी, खेत मे गड़ा मिला वर्षों पुराना हंडा …

Farmer’s lottery, years old cauldron found buried in the field …

धमतरी। एक किसान के खेत में ग्रामीणों ने पीतल का वर्षों पुरानी पीतल की गुंडी (घड़ा) देखी। घटना की जानकारी पुलिस में दी। गुंड़ी को खोलकर देखा तो उसमें एक नारियल व कौड़ी भरा हुआ था। पुलिस व ग्रामीण इसे जादू-टोना मान रही है। फिलहाल पुलिस ने इसे थाना में लाकर जांच कर रही है।

करेलीबड़ी चौकी प्रभारी एसआई संतोष साहू ने बताया कि 31 मई की सुबह ग्राम नवागांव बुड़ेनी के किसान छबिराम निषाद के खेत में एक सालों पुराना पीतल का गुंडी ग्रामीणों ने देखा।

घटना की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुंडी को उठाया तो उसका वजन करीब 25 किलो था। गुंडी के अंदर कौड़ी व एक नारियल भरा हुआ था। ग्रामीण इसे अंधविश्वास के चलते हंडा मान रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस गुंडी को जब्त कर थाना लाकर इसकी जांच में जुट गई है।

Share This: