Jagdalpur News : लंबे अरसे से नक्सल प्रभावित (naxal affected)रहा बस्तर जिले के दरभा इलाके (Darbha locality)में वर्षों बाद विकास की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है। वर्ष 2013 में झीरम (jiram)में हुए नक्सली हमले के बाद से दरभा का यह इलाका लोगों के नजर में आया था। दरभा ब्लॉक के ग्राम चांदामेटा में गुरुवार (Thursday)को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Rajat Bansal)अपने दल बाल के साथ यहां पंहुचे ग्रामीणों की माने तो आजादी के बाद से पहली दफा उनके गांव जिले का कोई उच्च अधिकारी यहां पंहुचा है।
कलेक्टर एसपी को देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली है। दरभा इलाका कभी नक्सलियों की राजधानी कहलाती थी नक्सलियों की यहां सरकार चलती थी नक्सलियों ने इन इलाकों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम भी दिया है। नक्सली दहशत के कारण यहां कोई अधिकारी नहीं पहुंच पाया। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल व बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा आज चांदामेटा गांव पहुंचे। जहां तेजी से विकास हो रहा है सड़क ना होने के कारण चांदामेटा कोई भी नहीं पहुंच पाया करता था नक्सली दहशत से लोगों ने अपने घर द्वार सब छोड़ दिए थे। अब चांदामेटा के आगे तक सड़क बन जाने से अब यह इलाका पूरी तरह विकास की ओर बढ़ रहा है। आज जगदलपुर से 50 किलोमीटर दूर चांदामेटा गांव में मैं जन चौपाल लगाई गई थी जिसमें प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे इस गांव में क्या क्या समस्या है, क्या क्या होना चाहिए इन सभी विषयों को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने ग्रामीणों से चर्चा की कई ग्रामीणों ने आवेदन भी दिए वही इस इलाके में कैंप खुल जाने से सुरक्षा भी बड़ी है। सरकार जिस प्रकार से चाह रही है बस्तर के अंतिम होने तक विकास पहुंचे वह विकास भी देखा जा रहा है पहली बार कलेक्टर एसपी को मिलने से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली है।