Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : लव जिहाद के चलते भिड़े दो समुदाय, हालात तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात

Two communities clashed due to love jihad, situation tense, police force deployed

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में युवक-युवती के प्रेम प्रसंग मामले में दो समुदायों में विवाद हो गया है। इसे लेकर गीदम में तनाव की स्थिति है। मामले को लेकर भड़के लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार दो समुदायों में तनाव के चलते गीदम दंतेवाड़ा रोड पर पुलिस तैनात किया गया है। प्रेम प्रसंग मामले में एक समुदाय ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाइश दे रही हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: